प्रतापगढ़: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम रूपेश कुमार ने आज सुबह 5:00 बजे से 5 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिले में लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आए जिसके बाद सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय खुद सड़क पर उतरकर नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करने लगे.
पांच दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन लॉकडाउन का जायजा लेने सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय ने आज बाजार का दौरा किया. कुछ दुकानें खुली होने पर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया. इसके साथ ही सड़कों पर बेवजह निकले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. मास्क न पहनने वालों का चालान भी काटा जा रहा है.जिले में मंगलवार को 9 पुलिसकर्मियों सहित 17 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. इसके मद्देनजर एहतियात के तौर पर डीएम रूपेश कुमार ने 5 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया. लॉकडाउन के समय डॉक्टरों के क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. वहीं सीओ सीटी अभय कुमार पांडे ने पुलिस टीम के साथ चिलबिला चौराहे पर चेकिंग की. सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने बताया कि डीएम रुपेश कुमार की ओर से 5 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है जो कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए किया गया है. जो लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं उनपर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही गाड़ी का चालान भी काटा जा रहा है. जो दुकानें खुली हुई पाई गई हैं उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय ने लोगों से आग्रह किया कि लॉकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में ही रहें. आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलें और मास्क का प्रयोग करें. इस समय कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में घर में ही रहने की कोशिश करें. 5 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. जागरूकता से ही बचाव किया जा सकता है.