प्रतापगढ़ : जिले के रानीगंज क्षेत्र के लच्छीपुर बाजार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने से नकदी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित ओमप्रकाश उमर वैश्य का कहना है कि आग की वजह से उनके घर का सारा सामान जल गया. ढाई लाख रुपये नकदी समेत घर में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए. आग इतनी भयानक थी कि दो-दो दमकलकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके.
लच्छीपुर बाजार में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति हुई जलकर खाक
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज तहसील क्षेत्र में लच्छीपुर बाजार में आग लग गई. आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान होने की बात बताई जा रही है.
आग लगी
आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी उसे बुझाने में नाकाम रहे. लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने के बारे में जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.