उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता पर मुकदमा दर्ज, महिला ने लगाए गंभीर आरोप - Kunda assembly Raja Bhaiya

यूपी के प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव पर एक महिला ने छेड़छाड़ सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है.

सपा नेता गुलशन यादव
सपा नेता गुलशन यादव

By

Published : Apr 17, 2023, 7:57 PM IST

प्रतापगढ़: नगर निकाय चुनाव के बीच कुंडा विधानसभा सीट से राजा भैया के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव के खिलाफ छेड़खानी और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह मुकदमा गुलशन यादव की कुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की तहरीर पर दर्ज किया है. महिला ने गुलशन यादव पर महिला ने घर में घुसकर मारपीट, लूट व छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. सपा नेता पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने से पंचायत चुनाव का माहौल गरम हो गया है.

कुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने सपा नेता गुलशन यादव पर कपड़े फाड़ने, लूट, मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर कुंडा कोतवाली में गुलशन यादव समेत 5 अज्ञात पर दर्ज मुकदमा दर्ज हुआ है. दर्ज एफआइआर के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि रविवार को लगभग शाम 6 बजे उसके घर पर गुलशन यादव अपने 5 आदमियों के साथ आए और पानी की टंकी खोलने को लेकर विवाद करने लगे. इस दौरान गाली देते हुए मेरे कपड़े फाड़ दिए. साथ ही गुलशन और अन्य ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.

बता दें कि गुलशन यादव रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के कभी करीबी माने जाते थे लेकिन विवाद के अब दोनों की राहें अलग हो गई हैं. इसलिए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में गुलशन यादव ने सपा के टिकट पर राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाए. फिलहाल कुंडा नगर पंचायत से सपा ने गुलशन यादव की पत्नी सीमा यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details