प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण वोट बैंक को लेकर राजनीति गरम है. बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने राज्य के ब्राह्मणों को अपनी तरफ करने के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन शुरू किया है. वहीं इन सबके बीच भाजपा के नेता सुनील भराना ने कहा है कि राज्य में साढ़े सोलह फीसदी ब्राह्मण हैं और वो भाजपा के साथ हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा राम मंदिर, काशी कॉरिडोर और वेद पुराण की चिंता करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू समाज को साथ लेकर चलती है. ब्राह्मण वर्ग हमारा बेस वोटबैंक है. भाजपा सनातनी की चिंता करने वाली पार्टी है फिर चाहे उसमें एससी हों या ओबीसी वर्ग के लोग हों.
बसपा पर निशाना साधते हुए सुनील भराना ने कहा कि जो पार्टी कभी 'तिलक, तराजू और तलवार, जूते मारो इनको चार' का नारा देती थी, उसे ब्राह्मण बिल्कुल पसंद नहीं करते. उन्होंने कहा कि भाजपा को ब्राह्मणों का समर्थन हासिल है. दरअसल बसपा आगामी विधानसभा के मद्देनजर ब्राह्मणों का वोट अपनी तरफ करने की कोशिश में है. पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा लगातार ब्राह्मण सम्मेलन, जिसे अब पार्टी ने प्रबुद्ध सम्मेलन का नाम दिया है, कर रहे हैं. ब्राह्मणों के बहाने बसपा भाजपा पर लगातार सवाल उठा रही है. राज्य में ब्राह्मण वोट बैंक पर गरमाती सियासत के बीच भाजपा ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है.