प्रतापगढ़ : जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डा (roadways bus stand) के पीछे तीन बाइक सवार बदमाशों ने कनपटी पर अवैध तमंचा सटाकर माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी से 28 हजार रुपये की लूट की. वारदात को अंजाम देने के बाद वे लोग भागने लगे तो लोगों के सहयोग से पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया. बदमाश के पास से अवैध तमंचा और लूट का पैसा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
प्रतापगढ़ नगर क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में रोडवेज बस स्टैंड के पीछे एक बाइक पर तीन बाइक सवार बदमाशों नें माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 28 हजार लूट कर भाग रहे थे. पीड़ित के हल्ला गुहार पर जहां मोहल्ले के लोगों ने एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे. पुलिस उन बदमाशों की धरपकड़ का प्रयास कर रही है. मेजा थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाला अरुण शुक्ला माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी है.
बुधवार को वह अष्टभुजा नगर स्थित मोहल्ले में एक बैठक करने आया था. नकदी बैग में रखकर बाइक से रोडवेज की ओर आ रहा था. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर उससे लूटपाट की. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. सीओ सिटी समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों तथा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की. पीड़ित की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत