प्रतापगढ़ःअपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य ने गुरुवार को सदर तहसील में राहत वितरण का कार्य किया. इस दौरान चाइल्ड लाइन की कोरोना राहत गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. राहत वितरण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतापगढ़ में कोई बच्चा भूखा नहीं सोयेगा. इसके लिये जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रतापगढ़ की चाइल्ड लाइन 1098 पूरी तरह सक्रिय है. इस अवसर पर प्रतीक रूप में पांच बच्चों को पोषक सामग्री दी गयी.
प्रतापगढ़ः कोरोना राहत गाड़ी को अपर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
प्रतापगढ़ में अपर जिलाधिकारी ने चाइल्ड लाइन की कोरोना राहत गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान चाइल्ड लाइन द्वारा निर्मित मास्क का भी निःशुल्क वितरण किया गया.
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता ने कोरोना वायरस महामारी के समय चाइल्ड लाइन की इस पहल की सराहना करते हुये बच्चों के लिये एक वरदान बताया. इस अवसर पर चाइल्ड लाइन द्वारा निर्मित मास्क का भी निःशुल्क वितरण किया गया. चाइल्ड लाइन के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि करीब एक महीने से अधिक के लॉकडाउन के कारण गरीब परिवारों में खाने की गुणवत्ता का स्तर घटा है. बच्चों को दिये जाने वाले पैकेट में विशेष रूप से पीली दाल तैयार की गई है.
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, तहसीलदार मनीष कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी अभय शुक्ल, नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा, पैरा लीगल वालंटियर मो. समीम, चाइल्ड लाइन से संदीप यादव, आजाद आलम, हकीम अंसारी, निशा परवीन व मेहताब खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.