प्रतापगढ़ः नगर कोतवाली के कपड़ा व्यवसायी से 50 हजार की रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश ने आजाद नगर के एक कपड़ा व्यवसायी से 50 हजार की रंगदारी की मांग की थी. गिरफ्तार बदमाश का नाम जफर खान पुत्र नियाजउद्दीन है, जो दहिलामऊ थाना नगर कोतवाली का रहने वाला है.
प्रतापगढ़ः कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार - कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में 50 हजार की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह सुलतानपुर भागने की फिराक में था, तभी उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने बेल्हा देवी मंदिर के पास स्थित सई नदी के पुल के पास अभियुक्त को गिरफ्तार किया. कपड़ा व्यवसायी की सूचना के बाद पुलिस सर्विलांस के जरिए खोजबीन कर रही थी. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोबाइल को बरामद कर लिया है.
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 02.08.2020 को उसने इसी मोबाइल से कपड़ा व्यवसायी से 50 हजार की रंगदारी की मांग की थी. उसके बाद सिम तोड़कर सई नदी में फेंक दिया था और दूसरा मोबाइल प्रयोग कर रहा था.