उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार - कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में 50 हजार की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह सुलतानपुर भागने की फिराक में था, तभी उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
गिरफ्तार अभियुक्त

By

Published : Aug 8, 2020, 9:16 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ः नगर कोतवाली के कपड़ा व्यवसायी से 50 हजार की रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश ने आजाद नगर के एक कपड़ा व्यवसायी से 50 हजार की रंगदारी की मांग की थी. गिरफ्तार बदमाश का नाम जफर खान पुत्र नियाजउद्दीन है, जो दहिलामऊ थाना नगर कोतवाली का रहने वाला है.

मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने बेल्हा देवी मंदिर के पास स्थित सई नदी के पुल के पास अभियुक्त को गिरफ्तार किया. कपड़ा व्यवसायी की सूचना के बाद पुलिस सर्विलांस के जरिए खोजबीन कर रही थी. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोबाइल को बरामद कर लिया है.

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 02.08.2020 को उसने इसी मोबाइल से कपड़ा व्यवसायी से 50 हजार की रंगदारी की मांग की थी. उसके बाद सिम तोड़कर सई नदी में फेंक दिया था और दूसरा मोबाइल प्रयोग कर रहा था.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details