उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश का मामला लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण- संजय सिंह - aam aadmi party news

आम आदमी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविवार को प्रतापगढ़ पहुंचे. उन्होंने मध्यप्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर कहा कि ये लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.

pratapgarh news
संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से की भेट

By

Published : Mar 15, 2020, 3:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले में रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से भेंट की. उन्होंने पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स भी दिए.

बातचीत करते संजय सिंह.

संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जिस तरह का राजनीतिक घटनाक्रम चल रहा है, ये लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं मानता हूं कि देश में एक कानून बनना चाहिए कि कोई भी नेता एक पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़े, तो उसे पांच साल तक किसी भी पार्टी में जाने की इजाजत नहीं होनी चाहिए. तभी विधायकों की खरीद-फरोख्त बंद हो सकती है.

मध्यप्रदेश में जो हो रहा है वही गोवा, अरुणाचल, उत्तराखंड में भी हुआ है. कर्नाटक में भी स्थिति यही रही. भाजपा खरीद-फरोख्त की राजनीति को बढ़ावा दे रही है. ये लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. न्यायालय को इस तरह के मसलों का संज्ञान लेना चाहिए. पहले भी इस तरह के मामलों में न्यायालय ने सरकारों को बचाया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details