प्रतापगढ़: जिले के संग्रामगपुर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. फिलहल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
प्रतापगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का मिला शव, दहेज हत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहित महिला का शव मिला है. मृतक महिला के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
विवाहिता की मौत
मामला प्रतापगढ़ जिले के संग्रामपुर कोतवाली के लखपेडा गांव का है. जहां लाल मुकेश सोनी का विवाह 6 वर्ष पूर्व माधुरी सोनी के साथ हुआ था. रविवार की सुबह माधुरी सोनी का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला. सूचना मिलने के बाद मृतक महिला के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक माधुरी के पिता राम नारायण सोनी ने आरोप लगाया कि, ससुराल वालों ने दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की है. राम नारायण ने कहा कि, इस तरह बेड पर शव का होना संदेह पैदा कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच जारी है.