उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 6 हजार प्रवासी मजदूर

प्रतापगढ़ में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को ट्रेन के माध्यम से 6 हजार लोग विभिन्न जनपदों से पहुंचे, जिनमें से 1250 लोग प्रतापगढ़ जनपद के भी शामिल थे.

व्यवस्थाओं का जायजा लेते जिलाधिकारी रूपेश कुमार
व्यवस्थाओं का जायजा लेते जिलाधिकारी रूपेश कुमार

By

Published : May 20, 2020, 1:20 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को सुबह से देर रात तक 6 हजार प्रवासी मजदूर मुंबई और चंडीगढ़ से पहुंचे. इसमें जिले के 1250 लोग शामिल थे. जिले के श्रमिकों को आश्रय स्थल भुपियामऊ भेजकर जांच कराई गई, जबकि गैर जनपद के लोगों को रोडवेज की बसों से भेज दिया गया.

रेलवे स्टेशन पर एसडीएम सदर मोहनलाल गुप्ता, तहसीलदार मनीष कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. स्टेशन पर पहुंचने वाले मजदूरों को लंच पैकेट और पानी की बोतलें दी गईं.

मंगलवार को जिलाधिकारी रूपेश कुमार ने रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि देर रात आने वाली ट्रेनों से पहुंचने वाले मजदूरों को कोई समस्या न हो.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details