प्रतापगढ़ःजिले में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिले में अब तक 39 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 24 घंटे के भीतर डेंगू के 5 मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मेडिकल कॉलेज में 9 डेंगू के मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. जहां भी डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं वहां स्वास्थ्य महकमे द्वारा फागिंग और दवा का छिड़काव कराया जा रहा है. जिससे कि डेंगू के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि शहर के तमाम जगह जहां पानी का जलजमाव है या किसी भी जगह बारिश का पानी रूका है. वहां पर लगातार साफ सफाई कराई जा रही है और ग्रामीण इलाकों में डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सीएमओ जेएम शुक्ला ने बताया कि इस बीच प्रतापगढ़ में डेंगू से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. जहां भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं वहां पर स्वास्थ्य महकमे की टीम पहुंच रही है. उस एरिया में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है.