उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में बीते 24 घंटे मिले डेंगू के 5 मरीज, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप - Pratapgarh Medical College

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में 9 डेंगू के मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जहां भी डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं वहां स्वास्थ्य महकमे द्वारा फागिंग और दवा का छिड़काव कराया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 15, 2022, 10:51 PM IST

प्रतापगढ़ःजिले में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिले में अब तक 39 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 24 घंटे के भीतर डेंगू के 5 मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मेडिकल कॉलेज में 9 डेंगू के मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. जहां भी डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं वहां स्वास्थ्य महकमे द्वारा फागिंग और दवा का छिड़काव कराया जा रहा है. जिससे कि डेंगू के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि शहर के तमाम जगह जहां पानी का जलजमाव है या किसी भी जगह बारिश का पानी रूका है. वहां पर लगातार साफ सफाई कराई जा रही है और ग्रामीण इलाकों में डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सीएमओ जेएम शुक्ला ने बताया कि इस बीच प्रतापगढ़ में डेंगू से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. जहां भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं वहां पर स्वास्थ्य महकमे की टीम पहुंच रही है. उस एरिया में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है.

डेंगू से बचाव के लिए मेडिकल कॉलेज में स्पेशल वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड में डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है. डेंगू के स्पेशल वार्ड में अभी भी 9 मरीजों का इलाज जारी है. डेंगू के स्पेशल वार्ड में 24 घंटे इलाज के लिए डाक्टरों की तैनाती भी की गई है. साथ ही ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःगोरखपुर में घाघरा नदी पर बना टेड़िया रिंग बांध टूटा, 240 गांव बाढ़ की चपेट में

ABOUT THE AUTHOR

...view details