प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया.
दरअसल, बीते बुधवार को लालगंज कोतवाली के जेवई रहने वाली एक युवती की उसके प्रेमी ने न्यूड फोटो-वीडियो वायरल कर दिया था. जानकारी मिलने पर भाई ने युवती को फटकार लगा दी थी. जिससे आहत होकर युवती ने गाड़ी से पेट्रोल निकालकर खुद पर छिड़ककर आग के हवाले कर लिया था. जिससे युवती बुरी तरह से जल गई थी. फिलहाल युवती का इलाज प्रयागराज के अस्पताल में चल रहा है.
सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने बताया कि युवती संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है. युवती के परिजन के कुछ दिनों से लालगंज कोतवाली क्षेत्र में आकर एक किराए के मकान में रह रह थे. इसी दौरान कुछ दिन पहले गांव के पड़ोसी से ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. युवती ने बुधवार की सुबह बाइक से पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली थी. युवती को चीख पुकार सुनकर परिजन उसे बचाने के लिए पहुंचे. जिसके बाद आनन फानन में लालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्रतापगढ़ से प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था.
युवती की न्यूड तस्वीर वायरल करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार - 4 आरोपी गिरफ्तार
बुधवार सुबह अपने न्यूड फोटो वायरल के कारण एक युवती ने खुद को आग के हवाले कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि प्रेमी ने ही युवती का फोटो वायरल किया था.
युवती का इलाज बर्न यूनिट में चल रहा है. लालंगज सीओ राम सूरत सोनकर ने बताया कि एक युवती के आग लगाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने जख्मी युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा था. युवती के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर धारा 147, 323, 306, 511, 354ग, 509 व 66ई, 67ए आईटी एक्ट, 13/14 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें : Pratapgarh News: प्रेमी ने अश्लील वीडियो और फोटो की वायरल, भाई ने डांटा तो युवती ने आग लगाई