उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 हजार का इनामी गिरफ्तार, हत्या मामले में थी तलाश - प्रतापगढ़ न्यूज

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बुधवार को पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

25 हजार का इनामी गिरफ्तार.
25 हजार का इनामी गिरफ्तार.

By

Published : Nov 19, 2020, 12:36 PM IST

प्रतापगढ़ :उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बुधवार को पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया. अपराधी हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

प्रतापगढ़ में योगी सरकार की सख्ती के बाद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 हजार के इनामी व हत्या के मुकदमें में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अपराधियों पर लगाम कसना शुरू कर दिया गया है.

दरअसल, बुधवार को रानीगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की रानीगंज के भागीपुर के पास एक वांछित अभियुक्त है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देखकर दोनों अपराधी मौके से भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त मो. तारिक पुत्र माजिद अली निवासी मुनी का पुरवा दरियापुर थाना रानीगंज का ही रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. लगातार प्रतापगढ़ पुलिस इनामी, टॉप टेन और फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अपराधियों में डर का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details