प्रतापगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास की सुरक्षा में लगे पीएसी के जवान समेत जिले के 19 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें दो स्वास्थ्यकर्मी, सीआरपीएफ का एक जवान और कंधई थानाध्यक्ष समेत दो दरोगा भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना मरीजों की आधिकारिक रूप से संख्या 222 हो गई है. पीएसी का जवान तीन दिन पहले ही घर से लखनऊ गया था, वहां पर उसकी जांच हुई थी.
सांगीपुर निवासी 30 वर्षीय पीएसी के जवान की लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में ड्यूटी लगी है. बीमार होने के कारण वह घर चला आया था. तीन दिन पहले वह लखनऊ गया था, जहां उसकी कोरोना की जांच हुई. बुधवार को उसकी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
थानाध्यक्ष समेत 2 दारोगा पॉजिटिव
वहीं रानीगंज बासी आधारपुर का रहने वाला एक सीआरपीएफ का जवान इन दिनों छुट्टी पर घर आया था. कुछ दिनों से उसकी तबियत खराब थी. उसने भी कोरोना की जांच कराई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कंधई थाने के थानाध्यक्ष समेत दो दारोगा कोरोना संक्रमित मिले हैं.
कोरोना की निशुल्क जांच
जिले में कोरोना की जांच के लिए 20 बूथ बनाये गए हैं, जहां कोरोना की निशुल्क जांच होगी. डीएम रूपेश कुमार ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना की जांच के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं है. अगर किसी को कोरोना संक्रमण का संदेह हो तो वह तुरंत जांच करा सकता है. निशुल्क होने वाली यह जांच सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगी.
प्रतिदिन 500 जांच के आदेश
शासन से आदेश आया है कि जिले में प्रतिदिन 500 लोगों की जांच की जाए. यह बूथ शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाया गया है. सभी सीएचसी और पीएचसी पर जांच के लिए बूथ बनाये गए हैं. कोई भी यहां बगैर किसी शुल्क के अपनी जांच करा सकता है.
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण अब तेजी से पांव फैला रहा है. इस समय यह आंकड़ा तेजी से फैल रहा है. जिले में पांच दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है. लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया है. जिलाधिकारी का सीधा आदेश है कि कोई भी घर से न निकले और यदि वह बिना मास्क का पाया जाता है तो उनसे 500 का जुर्माना वसूला जाए.