पीलीभीतः जनपद की शहर कोतवाली क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. महिला शिक्षामित्र को अपने पति के साथ गाड़ी में जबरन बैठना महंगा पड़ गया. गाड़ी में जबरन बैठने पर पति ने अपने छोटे भाई और चाचा के साथ मिलकर पत्नी को जमकर मारा, जिससे पत्नी की हालत गंभीर हो गई. पति ने अपनी घायल पत्नी को अधमरी हालत में टनकपुर हाईवे पर फेंककर फरार हो गया.
पीलीभीत: पति की गाड़ी में जबरन बैठी पत्नी, अधमरा कर हाईवे पर फेंका
यूपी के पीलीभीत जिले में महिला शिक्षामित्र को जबरन पति के साथ गाड़ी में बैठना महंगा पड़ गया. पीड़िता ने बताया कि कार में बैठने पर पति ने अपने छोटे भाई और चाचा के साथ मिलकर गाड़ी में ही उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही हालत बिगड़ता देख टनकपुर हाईवे पर फेंककर फरार हो गया.
पत्नी की पिटाई कर पति ने हाईवे पर फेंका.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि महिला शिक्षामित्र ब्लॉक मरोरी के एक विद्यालय में तैनात है.