उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिछले 36 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश, जगह-जगह जलभराव

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीते 36 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. यहां बारिश 1 मिनट के लिए भी नहीं थमी है. ऐसे में एक तरफ जहां सामान्य जनजीवन प्रभावित है, तो दूसरी तरफ जिले में जगह-जगह जलभराव की स्थिति है.

बारिश से जगह-जगह जलभराव.बारिश से जगह-जगह जलभराव.
बारिश से जगह-जगह जलभराव.

By

Published : Oct 19, 2021, 11:43 AM IST

Updated : Oct 19, 2021, 12:15 PM IST

पीलीभीत: बीते रविवार से ही जिले में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थी. बेमौसम शुरू हुई यह बरसात 36 घंटे बाद भी लगातार जारी है. बरसात के कारण एक तरफ जहां किसानों के चेहरे पर परेशानी नजर आ रही है, तो दूसरी तरफ जिले भर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के बाद अब नदियों में भी उफान देखा जा रहा है. वहीं भारी बरसात के चलते जिले भर के कई निचले इलाकों में घरों में पानी घुस चुका है, जिससे अब सामान्य जनजीवन प्रभावित है.

बारिश से जगह-जगह जलभराव.
पहाड़ों और मैदानी क्षेत्र में लगातार बारिश से सुबह 6 बजे बनवसा स्थित शारदा बैराज से 4,33444 क्यूसेक पानी नदी में डिस्चार्ज किया गया. सुबह 10 बजे तक माधोटांडा के रमनगरा गभिया क्षेत्र पहुंचने की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
बारिश से जगह-जगह जलभराव.
पीलीभीत से सटे उत्तराखंड इलाके में बने नानक सागर डैम से भी भारी मात्रा में पानी को डिस्चार्ज किया गया है, जिस पानी के बहाव को देखते हुए पीलीभीत के अमरिया तहसील और सदर तहसील क्षेत्र के कई गांव को अलर्ट पर रखा गया है. जिला प्रशासन जिले में बाढ़ की आशंका को लेकर लगातार नजर बनाए हुआ है.
बारिश से जगह-जगह जलभराव.
मूसलाधार बारिश ने एक तरफ जहां सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है, तो वहीं दूसरी तरफ इससे किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि बेमौसम हुई बरसात से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मंडी परिषद में ध्यान लेकर पहुंचे किसानों का ध्यान जीत गया है. दूसरी तरफ खेतों में खड़ी फसल भी तेज हवा के कारण सीख गई है, जिससे किसानों के चेहरे पर परेशानियां देखी जा रही हैं.
बारिश से जगह-जगह जलभराव.
Last Updated : Oct 19, 2021, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details