पीलीभीत: बीते रविवार से ही जिले में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थी. बेमौसम शुरू हुई यह बरसात 36 घंटे बाद भी लगातार जारी है. बरसात के कारण एक तरफ जहां किसानों के चेहरे पर परेशानी नजर आ रही है, तो दूसरी तरफ जिले भर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के बाद अब नदियों में भी उफान देखा जा रहा है. वहीं भारी बरसात के चलते जिले भर के कई निचले इलाकों में घरों में पानी घुस चुका है, जिससे अब सामान्य जनजीवन प्रभावित है.
पिछले 36 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश, जगह-जगह जलभराव
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीते 36 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. यहां बारिश 1 मिनट के लिए भी नहीं थमी है. ऐसे में एक तरफ जहां सामान्य जनजीवन प्रभावित है, तो दूसरी तरफ जिले में जगह-जगह जलभराव की स्थिति है.
बारिश से जगह-जगह जलभराव.
Last Updated : Oct 19, 2021, 12:15 PM IST