पीलीभीत:भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी जनसभा करने धर्मापुर गांव में पहुंचे. उन्होंने गांव वालों से वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गांव सम्मानित लोगो का गांव है और इस गांव से मैं खून का रिश्ता मानता हूं.
वरुण गांधी ने कहा- राजनीति और जीवन रिश्तों पर चलते हैं - यूपी न्यूज
पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी जनसभा करने पूरनपुर के धर्मापुर गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह गांव हमारे लिए परिवार की तरह है.
वरुण गांधी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित.
वरुण गांधी ने कहा
- यह गांव हमारे परिवार की तरह है, यहां के लोगों ने हमारा हमेशा सम्मान किया है.
- इस गांव के सम्मान में कोई कमी होती है तो वरुण गांधी अपना गर्दन कटवा देगा, लेकिन आप लोगों का सिर झुकने नहीं देगा.
- यह गांव सम्मानित और वीर लोगों का है. इस गांव से मैं खून का रिश्ता मानता हूं.
- गांव की समस्या के लिए मेरा ब्लैंक चेक आप लोगों के लिए हैं, उसमें जो लिखना हो लिख दो, मेरा साइन हो जाएगा.
- राजनीति और जीवन रिश्तों पर चलते हैं. रिश्ते बनाना हमारा काम और धर्म है.