उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वरुण गांधी ने सुनाई यह खूबसूरत शायरी तो झूम उठे लोग - पीलीभीत न्यूज

शुक्रवार को पीलीभीत में वरुण गांधी नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात की. साथ ही एक शायरी भी सुनाई. शायरी सुनकर लोग वाह-वाह कर उठे और तालियां भीं बजाईं.

वरुण गांधी ने सुनाई शायरी

By

Published : Mar 29, 2019, 6:44 PM IST

पीलीभीत: नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद वरुण गांधी ने यशवंतरी मंदिर में पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया. माता दर्शन के बाद वरुण गांधी ने अपने समर्थकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मशहूर शायर मुनव्वर राना की एक शायरी सुनाई, जिससे वहां मौजूद लोग झूम उठे.

वरुण गांधी ने सुनाई शायरी

जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि पीलीभीत से ही हमारी पहचान है. पहली बार जीत मैंने पीलीभीत से ही दर्ज की थी. अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए वरुण गांधी ने पीलीभीत वासियों को एक खूबसूरत सी शायरी सुनाई. तो पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. शायर मुनव्वर राना की लाइनों के अल्फाज कुछ यूं हैं -

हम सायादार पेड़ ज़माने के काम आए,
सूखने लगे तो जलाने के काम आए.
तलवार की म्यान को कभी फेंकना नहीं,
मुमकिन है कभी दुश्मनों को डराने के काम आए.
कच्चा समझ के बेच न देना घर अपना,
हो सके कि बरसात में मुंह छुपाने के काम आए.

शायरी सुनने के बाद हजारों की संख्या में पहुंची जनता खुशी से झूम उठी और वाह-वाह करने लगी. शायरी के बाद वरुण गांधी और भारत माता की जय के नारे भी लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details