पीलीभीत: दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी ने दूसरे दिन शहर के गांधी प्रेक्षागृह में व्यापारियों के साथ संवाद कार्यक्रम में जिला प्रशासन पर संगीन आरोप लगाए. वरुण गांधी ने कहा कि मुझे जानकारी लगी है कि पीलीभीत में आयोजित बांसुरी महोत्सव के नाम पर व्यापार मंडल से 4.5 लाख रुपये लिए गए हैं जो सरासर गलत है. उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि पीलीभीत जिला प्रशासन मुझसे चेक लेकर व्यापारियों का सारा पैसा उन्हें वापस करे.
सांसद ने व्यापारियों की सुनी तमाम समस्याएं, दिया आश्वासन
सोमवार को पीलीभीत के गांधी सभागार में व्यापारियों के साथ आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में सांसद वरुण गांधी ने व्यापारियों की तमाम समस्याएं सुनी, तमाम व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने जीएसटी को सिंगल फ्लोर पर लागू करने, रेलवे की ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव, पेनाल्टी और ई-कॉमर्स कंपनियों को लेकर सांसद को अपनी समस्याएं सुनाई.
यह भी पढ़ें- यूपी में सन ऑफ मल्लाह की चेतावनी से चढ़ा बिहार में सियासी पारा