उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम वोटरों से बोले वरुण गांधी, मुझे वोट देना या न देना पर काम जरूर लेना - पीलीभीत न्यूज

पीलीभीत में आयोजित नुक्कड़ सभा में भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी ने इलाके के मुस्लिम वोटरों को संबोधित किया. यहां वरुण गांधी ने कहा कि मैं जब भी मुस्लिम इलाकों में वोट मांगने जाता हूं तो यही कहता हूं कि चाहे वोट दें या न दें, पर मुझसे काम जरूर लें.

नुक्कड़ सभा को संबोधित किया

By

Published : Apr 13, 2019, 8:20 PM IST

पीलीभीत : हाल ही में जिले की सांसद और सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी अपने मुस्लिम वोटरों को धमकाने को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. वहीं दूसरी तरफ पीलीभीत के भाजपा प्रत्याशी और मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी ने भी मुस्लिमों पर टिप्पणी की है.

क्या कहा वरुण गांधी ने

  • पीलीभीत में आयोजित की गई थी नुक्कड़ सभा
  • नुक्कड़ सभा में मुस्लिम वोटरों को कर रहे थे संबोधित
  • उन्होंने मुस्लिम वोटरों से कहा कि 'वोट देना या न देना, पर चुनाव के बाद काम के लिए जरूर आना'
  • जो भेदभाव करते हैं वे देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं
  • लोगों ने दिलों को नहीं पहचाना
    नुक्कड़ सभा को संबोधित किया

क्या कहा था मेनका गांधी ने

  • मुस्लिम वोटरों को लेकर आयोजित जनसभा को किया था संबोधित
  • कहा वोट न देकर काम कराने आते हैं तो जी खट्टा हो जाता है
  • जीतना तो तय है, चाहे आपके साथ या आपके बिना
  • चुनाव आयोग ने मेनका गांधी से मांगा स्पष्टीकरण

वालिद और दादी के बाद वरुण की बारी
सुल्तानपुर में 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम इलाकों में वोट मांगने जाते थे. तब हम लोगों से कहते थे कि आपने मेरे वालिद को वोट दिया है, मेरी दादी को वोट दिया है और अब मैं आया हूं. वोट दें या न दें, लेकिन चुनाव बाद मुझसे काम जरूर लें.
- वरुण गांधी, भाजपा प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details