उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेनका गांधी ने बेली पूड़ियां, वरुण गांधी ने कर दिया वीडियो ट्वीट - मेनका गांधी पर वरुण गांधी

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को मां मेनका गांधी (Maneka Gandhi making poori) को लेकर ट्वीट किया. इसमें मेनका गांधी पूड़ियां बेलती नज़र आ रही हैं. इस ट्वीट में वरुण ने मां की महिमा का बखान किया.

Etv Bharat
मेनका गांधी ने बेली पूड़ियां

By

Published : Sep 29, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 2:54 PM IST

लखनऊ: पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने मां मेनका गांधी को लेकर गुरुवार को ट्वीट किया. इस ट्वीट में सांसद मेनका गांधी पूरी बेलती (Maneka Gandhi making poori) नज़र आ रही हैं. वरुण गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि सृजन, पालन और संहार तीनों गुणों को अपने भीतर समेटने वाली देश की हर माँ, माँ दुर्गा का स्वरूप है. माँ करुणा भी है और साहस भी, माँ दया भी है और संघर्ष भी. सही मायने में माँ एक संपूर्ण योद्धा है और शारदीय नवरात्रि का यह पावन पर्व मातृत्व का सबसे बड़ा उत्सव है. माँ ही संसार है.

सुल्तानपुर के भाजपा सांसद वरुण गांधी अक्सर राजनीतिक मुद्दों पर तीखे ट्वीट के लिए चर्चित रहते हैं. मगर गुरुवार को उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. दरअसल वरुण गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उनकी मां मेनका गांधी पूड़ियां बेल रही हैं. मेनका गांधी पीलीभीत के किसी समारोह में पहुंची थीं, जहां महिलाएं पूड़ियां बेल रहीं थीं. तब मेनका गांधी ने भी चौकी-बेलन पर पूड़ी बनाईं.

वीडियो में किसी ने कमेंट भी किया कि पूड़ी गोल नहीं बनी है. हालांकि बाद में लोगों ने उनके प्रयास पर तालियां भी बजाईं. सांसद मेनका गांधी को अपने बीच पाकर महिलाएं काफी खुश नजर आईं. आमतौर पर सासंद वरुण गांधी अपने ट्वीट में अधिकतर केंद्र में बीजेपी सरकार पर हमलावर नज़र आते हैं, लेकिन इस बार नवरात्रि में मां को लेकर किया गया ट्वीट बेहद इमोशनल है.

ये भी पढ़ें समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सम्मेलन: अखिलेश यादव फिर बने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Last Updated : Sep 29, 2022, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details