उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, दो घायल - पीलीभीत पुलिस

हरदोई में दो बाइक की टक्कर से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत
सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

By

Published : May 3, 2021, 11:57 AM IST

पीलीभीत: हरदोई ब्रांच नहर के गोमती गुरुद्वारे के पास दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में दो युवकों के घायल होने की भी खबर है, जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने की मृतकों की शिनाख्त

सड़क दुघर्टना में मरने वालों में पंकज कॉलोनी निवासी ऋषभ शुक्ला (35) पुत्र वेदप्रकाश और दूसरी बाइक पर सवार सिरसा गांव निवासी नीरज (35) पुत्र रामस्वरुप शामिल हैं. मौके पर पहुंची पीलीभीत पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती करा दिया. घायल युवक कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों की पहचान मोहल्ला कायस्थान निवासी सुरेश चंद्र सागर और सिरसा गांव निवासी रमेश के रूप में हुई है. सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद घायल रमेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. कोतवाल सुनील शर्मा ने बताया कि ऋषभ और सुरेश एक बाइक पर जबकि नीरज और रमेश दूसरी बाइक पर सवार थे.

पढ़ें:कोरोना संक्रमितों के बदले शव, अस्पताल के बाहर दो पक्षों का हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details