उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: टहलने जा रही महिलाओं को ट्रक ने कुचला, दो की मौके पर मौत तो एक घायल - etv bharat up news

पीलीभीत में एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई तो वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. बताया जाता है कि सुबह रोज की ही भांति टहलने जा रही 3 महिलाओं को ट्रक ने टक्कर मार दी.

etv bharat
टहलने जा रही महिलाओं को ट्रक ने कुचला

By

Published : May 27, 2022, 2:59 PM IST

पीलीभीत : पीलीभीत में एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. बताया जाता है कि रोज की ही भांति सुबह के समय टहलने जा रही 3 महिलाओं को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल महिला को जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.

पीलीभीत जनपद में बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया निवासी मुन्नी देवी पति दीनानाथ, निर्मला देवी पति धर्मपाल गंगवार व सोमवती पति मंगलेश रोज की ही तरह आज शुक्रवार की सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकली थी. वह अपने गांव से बीसलपुर की ओर बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर टहलने जा रही थी. इसी समय पीलीभीत की ओर से तेज गति से आ रही ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मुन्नी देवी व निर्मला देवी की मौके पर ही मौत हो गई और सोमवती गंभीर रूप से घायल हो गई.

इसे भी पढ़े-दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

सोमवती को पीलीभीत जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर कार्यवाही शुरू कर दी है. फिलहाल ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है. बीसलपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि ट्रक की टक्कर से 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. ट्रक मौके से फरार हो गया है. ट्रक की तलाश की जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details