पीलीभीत : पीलीभीत में एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. बताया जाता है कि रोज की ही भांति सुबह के समय टहलने जा रही 3 महिलाओं को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल महिला को जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.
पीलीभीत जनपद में बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया निवासी मुन्नी देवी पति दीनानाथ, निर्मला देवी पति धर्मपाल गंगवार व सोमवती पति मंगलेश रोज की ही तरह आज शुक्रवार की सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकली थी. वह अपने गांव से बीसलपुर की ओर बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर टहलने जा रही थी. इसी समय पीलीभीत की ओर से तेज गति से आ रही ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मुन्नी देवी व निर्मला देवी की मौके पर ही मौत हो गई और सोमवती गंभीर रूप से घायल हो गई.