पीलीभीत:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भले ही तीन तलाक के विरोध में कानून बना दिया हो. लेकिन इसके बावजूद भी तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के पीलीभीत जनपद से सामने आया है. यहां दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को उसके सोहर ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. घटना के बाद विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गहलुईया गांव के रहने वाली अनमता बेगम का कहना है कि गांव के ही रहने वाले जावेद शेख से उसकी शादी हुई थी. शादी के समय उसके मायके पक्ष के लोगों ने हैसियत के अनुसार 3 लाख रुपए नगद और 3 तोला सोना समेत सुपर स्प्लेंडर दहेज में दी थी. शादी में मिले दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे. जिसके चलते महिला के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. बीते दिनों महिला को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था. तब से वह अपने मायके में रह रही थी.