पीलीभीत:जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र से तीन तलाक का अजीबो-गरीब एक मामला सामने आया है, जिसमें युवक को 12 साल बाद अपनी पत्नी बदसूरत लगने लगी. जिसके चलते युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया और तलाक देने के बाद युवक ने दूसरी शादी भी कर ली. 3 तलाक पीड़ित महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है. जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच चालू कर दी.
शादी के 12 साल बाद दिया तीन तलाक
- मामला पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरपुर कला का है.
- जहां की निवासी महिला रिहाना बेगम का विवाह फैयाज खान के साथ 12 साल पहले हुआ था.
- रिहाना और फैयाज के 4 बच्चे भी हैं.
- रिहाना का आरोप है कि फैयाज का शादी के कुछ दिन बाद से ही उससे बदसलूकी करना चालू कर दिया था.
- फैयाज की मारपीट से रेहाना अक्सर कर परेशान रहा करती थी.
- एक दिन अचानक फैयाज बिहार से दूसरी शादी करके दूसरी पत्नी को घर ले आया.
- रेहाना ने इसका विरोध किया तो फैयाज ने उसके साथ जमकर मारपीट की और तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया.