पीलीभीत : खेत में पानी डाल रहे दो किसानों पर बाघ ने पीछे से हमला कर दिया. हमले से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं दूसरे किसान के हाथ में मामूली चोट आई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच में जुटी गई है.
पीलीभीत : खेत में पानी डाल रहे दो किसानों पर बाघ ने किया हमला, एक की हालत गंभीर - tiger attack on farmers
खेत में पानी डाल रहे दो किसानों पर बाघ ने पीछे से हमला कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से दोनों को बाघ के चंगुल से छुड़ाया और पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
किसानों पर बाघ ने किया हमला.
बाघ ने किया पीछे से हमला
- पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चंदिया हाजर क्षेत्र में सुजीत और आसू खेत में पानी डाल रहे थे. तभी उन पर एक बाघ ने पीछे से हमला कर दिया.
- चीखपुकार सुन आसपास के लोग पहुंचे जिसके बाद बाघ फिर जंगल की तरफ भाग गया.
- मौके पर मौजूद लोगों ने बाघ के हमले की सूचना वन विभाग को दी और घायलों को पूरनपुर सीएचसी भर्ती कराया.
- अस्पताल में भर्ती सुजीत की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं आसू को मामूली चोट आई है.