उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वेश्यावृत्ति की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा - पीलीभीत समाचार

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में एक निजी मकान के अंदर हो रही वेश्यावृत्ति की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा, जहां से पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया.

pilibhit news
वेश्यावृत्ति की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

By

Published : Dec 28, 2020, 12:37 PM IST

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में एक निजी मकान के अंदर हो रही वेश्यावृत्ति की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा, जहां से पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने महिला से पूछताछ कर उसे परिजनों को सौंप दिया.

आपस में दोस्त थे पकड़े गए लोग
शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला बेनी चौधरी से रविवार की रात पुलिस को फोन पर एक मकान में वेश्यावृत्ति चलने की जानकारी मिली थी. पुलिस के छापेमारी के दौरान वहां तीन युवक और एक महिला मौजूद मिली. पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गई.

हालांकि बाद में सभी को पूछताछ के बाद बिना कार्रवाई किए ही छोड़ दिया गया. शहर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला के साथ उसका पति भी था. वो सभी आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि किसी ने दुर्भावनावश पुलिस को गलत सूचना दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details