पीलीभीत : कांग्रेस की रैलियों की तरह इस बार पीलीभीत में गठबंधन की हुई जनसभा में भी भीड़ देखने को नहीं मिली. इस दौरान सभा में चारों तरफ खाली कुर्सियां ही दिखाई दे रही थीं. इसको छिपाने कुर्सियों के ऊपर कुर्सियां रखकर समाजवादी कार्यकर्ता बैठे रहे. दरअसल यहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
अखिलेश की जनसभा में नहीं दिखी भीड़, चारों तरफ पड़ी रही खाली कुर्सियां
पीलीभीत में शुक्रवार को पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव गठबंधन से सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे. यहां जनसभा में संबोधन के दौरान चारों तरफ खाली कुर्सियां दिखाई पड़ीं.
आज सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीलीभीत के ड्रमंड कॉलेज के मैदान पर गठबंधन के सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित किया. जनता को संबोधित करने के दौरान सभा में कुर्सियां खाली पड़ी दिखाई दी.
अखिलेश यादव मंच से जनता को संबोधित करते रहे और सरकार पर निशाना साधते रहे. गठबंधन के प्रत्याशी सहित अन्य पदाधिकारी भी अखिलेश यादव की जनसभा में भीड़ नहीं जुटा पाए. आगे की कुर्सियां तो भरी रही लेकिन पीछे की कुर्सियां पूरी तरह से खाली रही. इन खाली कुर्सियों को छिपाने के लिए कुर्सियों के ऊपर कुर्सियां रखकर समाजवादी कार्यकर्ता बैठे रहे, जिससे लोगों को यह न लगे की कुर्सियां खाली रह गई हैं और जनता नहीं पहुंची.