पीलीभीत:उत्तर प्रदेश पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद भी महिला संबंधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक मोहल्ले की रहने वाली पीड़िता ने पास के ही रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर कई साल तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने शादी के नाम पर उससे 70000 रुपये लिए थे. इतना ही नहीं उक्त मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगा है. इधर, पुलिस के रवैए से आजीज आकर पीड़िता ने न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. वहीं, सुनगढ़ी पुलिस ने न्यायालय का आदेश मिलने के बाद पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने कोर्ट में दिए शिकायत पत्र में बताया कि थाना क्षेत्र के नौगांवा पकड़िया निवासी गोकुल प्रसाद के बेटे बृजमोहन का युवती के घर आना जाना था. शादी का झांसा देकर आरोपी बृजमोहन लगातार साढ़े तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा. पांच माह पूर्व अपने साथ लेकर गया और बीस दिन तक आरोपी ने पीड़िता के साथ अवैध संबंध बनाए.
इसे भी पढ़ें - आगरा में हथियार के बल पर 12 लाख रुपये की लूट, मां और बेटा को बदमाशों ने बनाया बंधक