उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में कोरोना का कहर जारी, 10 पॉजिटिव केस मिले - पीलीभीत स्वास्थ विभाग

यूपी के पीलीभीत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार को पीलीभीत में एक साथ 10 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

जिले में एक साथ मिले 10 कोरोना संक्रमित.
एक साथ मिले 10 कोरोना संक्रमित.

By

Published : Jun 24, 2020, 5:33 PM IST

पीलीभीत:जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक साथ 10 पॉजिटिव केस आने से पीलीभीत में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़कर 116 पहुंच चुका है. इसमें 46 केस अभी भी एक्टिव हैं, जोकि कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. सभी 10 पॉजिटिव लोगों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

10 नए पॉजिटिव केस
जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस जनपद पीलीभीत में लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है. रोजाना नए-नए केस सामने आते रहते हैं. बुधवार को पीलीभीत में एक साथ 10 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
जिले में एक साथ दस कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इन सभी पॉजिटिव केस में से 6 लोग दिल्ली और मुंबई से वापस अपने घर आए थे. संदिग्ध पाए जाने पर सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

दूसरों के संपर्क में आने से फैला संक्रमण
जानकारी के मुताबिक जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें चार लोग कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे. यह चार लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से कोरोना वायरस का शिकार हुए हैं. फिलहाल सभी 10 पॉजिटिव लोगों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 116
जनपद में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. मरीजों की संख्या 116 तक पहुंच चुकी है, जिसमें 46 एक्टिव केस हैं, जोकि कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details