पीलीभीत:रविवार को रामपुर से लौटते समय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीलीभीत पहुंचे थे. अखिलेश यादव ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अपने मंत्री एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने मौजूदा बीजेपी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार के हिंदुत्व को निशाना बनाते हुए कहा था कि बीजेपी मुझे हिंदू नहीं मानती, पता नहीं मुझे क्या मानती है.
अखिलेश यादव पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा- बीजेपी से हिंदू सर्टिफिकेट लेने की आवश्कता नहीं - pilibhit live news
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत दौरे पर आए अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि बीजेपी मुझे हिंदू नहीं मानती. इस बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी हिंदू माने या ना माने, अखिलेश को बीजेपी सरकार से हिंदू सर्टिफिकेट लेने की आवश्कता नहीं.
स्वामी प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर पलटवार
अपने दो दिवसीय दौरे पर पहली बार पीलीभीत आए कैबिनेट मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के हिंदू ना मानने वाले बयान का करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हिंदू हैं या नहीं इससे बीजेपी को कोई मतलब नहीं है. यदि हिंदू हैं तो बीजेपी से हिंदू का सर्टिफिकेट लेने की कोई आवश्यकता नहीं.
इसे भी पढ़े:- ट्रैक बदलकर लखीमपुर खीरी पहुंचे अखिलेश, उपचुनाव जीतने का दिया मंत्र