पीलीभीत:उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में जिला जेल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिला जेल में एसपी और जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला जेल में जैमर लगा होने के बावजूद कॉल और इंटरनेट सुविधाएं लगातार चल रही थी. इस मामले पर एसपी अभिषेक दीक्षित ने जांच के आदेश दिए हैं.
जिला जेल का एसपी और जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया पीलीभीत में जिला कारागार प्रशासन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जिला कारागार में जैमर लगा होने के बावजूद मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं सुचारू तरह से चल रही थी. इस मामले पर जिला प्रशासन का कहना है कि जेल में किसी प्रकार के मोबाइल का कोई इस्तेमाल नहीं होता है लेकिन एसपी के निरीक्षण में इस तरह के दावे की पोल खुल गई.
जैमर लगा होने के बावजूद मोबाइल नेटवर्क सेवा चालू
- जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित अचानक जिला कारागार में निरीक्षण करने पहुंचे थे.
- निरीक्षण के दौरान जिला जेल के अंदर इंटरनेट कॉल सुविधाएं लगातार सुचारू रूप से चल रही थी.
- इस मामले पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने आपत्ति जताते हुए सवाल किया कि जैमर लगा है. इसके बावजूद यहां पर मोबाइल नेटवर्क कैसे आ रहा है.
- जब इंटरनेट सेवा चेक की गई तो वहां पर इंटरनेट की सेवा भी पूरी तरह से आ रही थी.
एसपी ने जेल में लगे जैमर के नजदीक जाकर देखा तो उनके मोबाइल की कॉल, इंटरनेट दोनों सेवाएं काम कर रहे थे. पूछने पर जेल के अफसर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके अलावा जेल में अन्य तरह की खामियां भी पाई गईं जिस पर एसपी अभिषेक दीक्षित ने जिला कारागार प्रशासन पर जांच बैठा दी
निरीक्षण के दौरान कई तरह की खामियां पाई गई थी. खामियों को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
अभिषेक दीक्षित, एसपी