पीलीभीत: जिले में फसल की रखवाली करने गए किसान की गोली लगने से मौत हो गई. शनिवार सुबह जब किसानों ने खेत पर शव देखा तो उन्होंने पुलिस को उसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बागपत में भी खेत में सोते समय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है.
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर में ओमप्रकाश (32) का खेत में शव देखकर किसानों ने बीसलपुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. बताया गया कि किसान रोज की तरह शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद आवारा जानवरों से अपनी फसल बचाने के लिए खेत पर गया था. दूसरे दिन सुबह आसपास के खेतों पर काम करने जा रहे किसानों ने शव को खेत पर पड़ा देखा. किसानों ने इसकी सूचना परिजनों को दी.
यह भी पढ़ें:आगरा: पत्नी ने धारदार हथियार से वार कर पति को उतारा मौत के घाट