उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: किसान ने SDM पर लगाया मूंछ कटवाने का आरोप, धरने पर बैठे किसान - sdm cuts farmer's mustache for wrong construction in pilibhit

पीलीभीत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किसान ने एसडीएम पर मूंछ कटवाने का आरोप लगाया है. इस मामले पर एसडीएम का कहना है कि किसान द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है.

etv bharat
किसान बेनी राम.

By

Published : Feb 14, 2020, 1:36 PM IST

पीलीभीत: जिले से एक किसान की जबरन मूंछ कटवाने का मामला सामने आया है, जिसमें किसान ने एसडीएम पर जबरन मूंछ काटने का आरोप लगाया है. मूंछ कटवाने को लेकर किसान यूनियन के लोग धरने पर बैठ गए हैं. फिलहाल एसडीएम आरोप को निराधार बताते हुए दबाव बनाने की कोशिश बता रहे हैं.

SDM ने कटवाई किसान की मूंछ.

पूरनपुर तहसील के गांव चंदोखा में सड़क और नाली निर्माण करने के लिए किसान के घर को तोड़ा जाना था, जब किसान बेनी राम के घर के पास नाली निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो किसान ने इसका विरोध किया. इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने काफी देर तक समझाया, लेकिन बेनी राम नहीं माना, जिसके बाद एसडीएम चंद्रभान सिंह वापस चले आए और बेनी राम के घर को तोड़कर नाली बनाने का आदेश दे दिया, जिससे किसान बेनी राम तिलमिला गया.

किसान ने लगाया एसडीएम पर आरोप
किसान बेनी राम ने एसडीएम चंद्रभान सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम चंद्रभान सिंह उसे उठाकर घुंघचाई पुलिस चौकी ले गए. वहां उसे पीटा गया इसके बाद पुलिसकर्मी को बुलाकर नाई की दुकान भेजा, जहां उसकी मूंछ कटवा दी और पैदल घर जाते समय पीछे से फिर से पुलिस कि गाड़ी आई और कोतवाली ले गई. वहां रात भर रखने के बाद सुबह छोड़ा.

किसान जो भी आरोप लगा रहा है. वह निराधार हैं बल्कि गांव के विकास कार्यों में यह किसान बाधा बन रहा था, जिसको लेकर इसे डांट फटकार दिया गया था और विकास कार्य कराए जा रहे थे, जिसके बाद इसने जबरन झूठे आरोप लगाने लगा और यह आरोप लगाकर मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था.
-एसडीएम चंद्रभान सिंह, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details