पीलीभीत: जिले से एक किसान की जबरन मूंछ कटवाने का मामला सामने आया है, जिसमें किसान ने एसडीएम पर जबरन मूंछ काटने का आरोप लगाया है. मूंछ कटवाने को लेकर किसान यूनियन के लोग धरने पर बैठ गए हैं. फिलहाल एसडीएम आरोप को निराधार बताते हुए दबाव बनाने की कोशिश बता रहे हैं.
पूरनपुर तहसील के गांव चंदोखा में सड़क और नाली निर्माण करने के लिए किसान के घर को तोड़ा जाना था, जब किसान बेनी राम के घर के पास नाली निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो किसान ने इसका विरोध किया. इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने काफी देर तक समझाया, लेकिन बेनी राम नहीं माना, जिसके बाद एसडीएम चंद्रभान सिंह वापस चले आए और बेनी राम के घर को तोड़कर नाली बनाने का आदेश दे दिया, जिससे किसान बेनी राम तिलमिला गया.