पीलीभीत:सुनगढ़ी थानाक्षेत्र में रविवार की देर शाम ड्यूटी कर घर वापस जा रहे मोटरसाइकिल सवार होमगार्ड को ओवरब्रिज पर कार ने टक्कर मार दी. इस दौरान होमगार्ड ओवरब्रिज के नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान होमगार्ड की मौत हो गई.
बता दें कि जहानाबाद थानाक्षेत्र के शिवपुरिया गांव के रहने वाले मोहनलाल 112 पीआरवी में बतौर होमगार्ड तैनात थे. रविवार की देर शाम मोहनलाल जिला मुख्यालय से ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान सुनगढ़ी थानाक्षेत्र के एक ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार कार ने मोहनलाल को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के दौरान मोहनलाल ओवरब्रिज से नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- बारात लेकर जा रही बोलेरो टैक्ट्रर-ट्रॉली से भिड़ी, 6 घायल