उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग, जनप्रतिनिधियों ने CM योगी को लिखा पत्र - सूखा राहत पैकेज

बारिश न होने के कारण जनप्रतिनिधियों ने सीएम को पत्र लिखकर पीलीभीत को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. वहीं, बारिश न होने के कारण फसलें खराब हो रही हैं.

सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग
सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

By

Published : Aug 2, 2022, 5:01 PM IST

पीलीभीत:प्रदेश में मानसून सत्र के आगाज के बावजूद भी जिले में बारिश नहीं हो रही है. जिसकी वजह से किसानों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी परेशान हैं. जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग (Demand to declare district drought hit) की है.

जिले में बारिश नहीं होने के कारण फसलों में तरह-तरह की बीमारियां हो रही है. ऐसे में किसानों की समस्याओं का ध्यान रखते हुए पूरनपुर विधानसभा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप, बीसलपुर विधायक बाबूराम पासवान, विधायक विवेक वर्मा और बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संयुक्त रूप से एक पत्र लिख कर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है.

बीजेपी जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप ने बताया कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने एक पहल की थी. इस पूरे मामले में संतुष्टि जताते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र भेजा है, ताकि किसानों की समस्याओं का निस्तारण हो सके.

यह भी पढ़ें:तीन दशक से नहर में नहीं पहुंचा एक बूंद पानी, कागजों में हो रही खानापूर्ति


पीलीभीत के एडीएम एफआर राम सिंह गौतम ने बताया कि जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने पर किसानों से होने वाली राजस्व वसूली रोक दी जाती है. इसके साथ ही सूखे के कारण प्रभावित हुए किसानों की सूची बनाते हुए शासन से एक सूखा राहत पैकेज पत्र के जरिए मांगा जाता है, ताकि किसानों को राहत दी जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details