उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: पुलिस की गो तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 5 गिरफ्तार - police news 2020

पीलीभीत के बलखेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि पांच लोग प्रतिबन्धित पशु का वध करने के उद्देश्य से गन्ने के खेत में पशुओं को ला रहे हैं. इसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग झोंक दी, जिसमें जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
पुलिस की गो तस्करों पर बड़ी कार्रवाई.

By

Published : Feb 20, 2020, 4:01 PM IST

पीलीभीत: जिले के बलखेड़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 5 व्यक्ति गन्ने के खेत में प्रतिबन्धित पशु का वध करने के उद्देश्य से मारते-पीटते हुए ला रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर देखी तो रस्सियों से मुंह और पैर बांध कर पशुओं को गन्ने के खेत में रखा गया था.

मौके पर पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने तमंचे से फायर कर दिए. पुलिस ने खुद को बचाते हुए 5 मुल्जिमान को मौके से 12 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस एक नाजायज चाकू और 2 छुरी और एक वंका के साथ पांचों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गो तस्करों पर बड़ी कार्रवाई.

अभियुक्तों को भेजा गया जेल

अभियुक्तों ने इससे पहले भी गन्ने के खेत में 2 गोवंशीय पशुओं की हत्या कर मांस ले जाना स्वीकार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में बसीम बोरा, फिरदोश, हनीफ, शकील, इकबाल खां को पुलिस गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढे़ें:-सीएए और एनआरसी को लेकर हमारी सरकार में कोई मतभेद नहीं : प्रफुल्ल पटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details