पीलीभीत: जिले में गैंगरेप के बाद हुई नाबालिग छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार देर शाम पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया तो सोमवार को गिरफ्तार हुए नाबालिग अभियुक्त के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हाईवे पर जाम लगाकर पुलिस पर संगीन आरोप लगाए हैं.
दरअसल, 13 नवंबर को पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव की रहने वाली एक छात्रा का शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में बरामद हुआ था. परिजनों ने गैंगरेप का हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर दी थी. घटना के 8 दिन बाद रविवार को पुलिस लाइन में एसपी दिनेश पी ने घटना का खुलासा किया, और दावा किया कि छात्रा की हत्या प्रेमी ने ही की थी. इसके साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग अभियुक्त को तमाम सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह में भेज दिया.
सोमवार को पुलिस के खुलासे के बाद गिरफ्तार हुए नाबालिग आरोपी के परिजनों ने बरखेड़ा के ब्लॉक चौराहे पर जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने निर्दोष को जेल भेजा है और घटना का फर्जी खुलासा किया है. इस दौरान जाम लगाने वालों में स्थानीय व्यापारी भाजपा नेता और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. हंगामे के दौरान पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.