उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते अग्रिम आदेशों तक बंद किया गया पीलीभीत टाइगर रिजर्व - पीलीभीत टाइगर रिजर्व

यूपी के पीलीभीत में सरकार से मिले दिशा-निर्देश के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले टाइगर रिजर्व में कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए प्रवेश दिया जा रहा था.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व
पीलीभीत टाइगर रिजर्व

By

Published : May 1, 2021, 5:10 PM IST

पीलीभीत : जिले में कोरोना का कहर अब पर्यटन पर भी देखने को मिल रहा है. भारत सरकार से मिले दिशा-निर्देशों के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है. पूरे मामले की जानकारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने दी है.


इसे भी पढ़ें-कर्नाटक से हाथियों को पीलीभीत टाइगर रिजर्व लाने के प्लान को मिली मंजूरी

बीते साल आई कोरोना की लहर के बाद से अब तक पीलीभीत टाइगर रिजर्व में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पर्यटन की मंजूरी दी गई थी. लेकिन, टाइगर रिजर्व प्रशासन ने अब वन्यजीव और आम जनों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार टाइगर पर्यटन सत्र को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है. इससे पहले टाइगर रिजर्व में कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए प्रवेश दिया जा रहा था. इसके तहत नवजात शिशुओं और 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को ले जाना प्रतिबंधित था.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया है कि रिजर्व का पर्यटन सत्र अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है. भारत सरकार से दोबारा कोई निर्देश प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details