पीलीभीतःभाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार अपने ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं. सांसद ने पीलीभीत एक कार्यक्रम में सीएम योगी का नाम लिए बगैर चुटकी ली. दरअसल, सांसद वरुण पीराताल गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान एक साधु का फोन बजने लगा तो कुछ लोगों ने फोन बंद करने के लिए कहा. ऐसे में वरुण गांधी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इन्हें मत रोकिए, क्योंकि बाबा जी कल मुख्यमंत्री बन जाएं, कोई पता नहीं. फिर हमारा क्या होगा? इसके साथ ही कहा कि बाबाजी लग रहा है अच्छे दिन आने वाले हैं.
बांग्ला समाज से बोले, भेड़ चाल में वोट न दें
इसके अलावा सांसद वरुण गांधी गोयल कॉलोनी में आयोजित बांग्ला समाज की एक बैठक में शामिल हुए. जहां लोगों को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि 'मैं बड़े दुख के साथ कह रहा हूं कि आपके देश के दो टुकड़े हुए. आपके प्रदेश के दो टुकड़े हुए और आपको जंगलों में आकर रहना पड़ा. आज भी आप लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मैं सिर्फ आप लोगों से इतना कहना चाहूंगा कि फिर भेड़चाल में वोट ना दें. लोग आपके बीच जय श्री राम और भारत माता की जय का नारा लगाते हुए वोट मांगने आएंगे. आपको खुद समझना है कि आपको किसे वोट करना है. मैं नहीं चाहता कि आप लोग सिर्फ एक संख्या बनकर रह जाएं. सोच समझ कर वोट कीजिए ताकि हर व्यक्ति का सम्मान जिंदा रहे.'
लोकसभा में 500 से ज्यादा यूथ की टीम मैदान में उतरी