पीलीभीत: बैंकों के निजीकरण के विरोध में दूसरे दिन भी जिले में बैंक कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारियों ने एकत्र होकर शहर में मार्च निकालकर प्रदर्शन किया और प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों से भी प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की.
निजीकरण के विरोध में दूसरे दिन भी जारी रहा बैंक कर्मियों का प्रदर्शन
पीलीभीत जिले के नोगवा चौराह पर बड़ी संख्या में बैंक के कर्मचारी यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के बैनर तले एकत्र हुए, जहां से बैंक कर्मचारियों ने पैदल मार्च निकालकर सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण के नीति का विरोध किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पीलीभीत शहर के नोगवा चौराह पर बड़ी संख्या में बैंक के कर्मचारी मंगलवार को यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के बैनर तले एकत्र हुए, जहां से बैंक कर्मचारियों ने पैदल मार्च निकालकर सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण के नीति का विरोध किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मचारियों ने प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों को भी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा.
वित्त मंत्री के खिलाफ फूटा गुस्सा
प्रदर्शन कर रहे बैंक के कर्मचारियों का गुस्सा सरकार और वित्त मंत्री के खिलाफ फूटा. बैंक कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया. साथ ही वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.