पीलीभीत:जिले में करोना संक्रमित परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि यह मौत कोरोना की वजह से हुई है. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कोरोना से जिले में पहली मौत
मामला शहर के बीचोबीच सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला बशीर खां का है. यहां पिछले 2 दिन पहले एक परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं आज कोरोना संक्रमित व्यक्ति परिवार के एक सदस्य का अचानक देहांत हो गया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और मृतक बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामले की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीमा अग्रवाल ने बताया कि मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जांच कराई जा रही है.
नोडल अधिकारी भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें जिले में नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्र मोहन चतुर्वेदी खुद कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए थे, जिससे पूरे सीएमओ ऑफिस में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल सीएमओ ऑफिस में कार्यरत सभी क्लर्क और अधिकारियों को होम क्वारंटाइन करा दिया गया है. वहीं सीएमओ ऑफिस को 48 घंटे के लिए सीज कर दिया गया है.
बता दें कि जनपद में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ते हुए 173 तक पहुंच चुका है. जिसमें 44 एक्टिव केस हैं, जो कि अभी भी कोरोना वायरस से लगातार जंग लड़ रहे हैं.