उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 1 की मौत - पीलीभीत ताजा समाचार

यूपी के पीलीभीत में टाइगर रिजर्व की माला रेंज वाली सड़क पर कार और मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत में एक शख्स की मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत
कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत

By

Published : Jan 16, 2022, 7:53 PM IST

पीलीभीत: टाइगर रिजर्व की माला रेंज से गुजरने वाली सड़क पर एक तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के दौरान कार और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. इसमें एक समाजसेवी की दर्दनाक मौत हो गई और उनका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

कार और मोटरसाइकिल में भिड़ंत.

पीलीभीत में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाले समाजसेवी अरुण दास चंचल मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने साथी के साथ माधोटांडा की तरफ से आ रहे थे. इस दौरान माला रेंज में उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर तेज रफ्तार 800 मारुति कार से हो गई. हादसे के दौरान समाजसेवी अरुण दास चंचल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.

कार और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़े.

कार सवार फरार

दुर्घटना के बाद मौका मिलते ही कार सवार मौके से फरार हो गया. जंगल से गुजर रहे राहगीरों ने जब सड़क पर हादसा देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने डायल 112 पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details