पीलीभीत:जिले में मेडिकल स्टोर पर खुलेआम नशीली दवाइयां बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. शिकायत मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने टीम के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
25 हजार की नशीली दवाइयां बरामद
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामलीला मैदान के समीप एक मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक बबीता रानी ने टीम के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मेडिकल से ₹25000 की कीमत की नशीली दवाइयां बरामद की गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने मेडिकल संचालक इकबाल हुसैन को नशीली दवाइयों के साथ हिरासत में ले लिया.