उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीतः संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मोबाइल में खोए नजर आए अधिकारी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में फरियादियों की शिकायत सुनने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. इस आयोजन के दौरान कुछ अधिकारी फरियादियों की शिकायत सुनने के बजाय मोबाइल में व्यस्त नजर आए.

मोबाइल में ताश खेलते नजर आए अधिकारी.

By

Published : Nov 6, 2019, 7:31 AM IST

पीलीभीतः मंगलवार को जिले के पूरनपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान एडीएम की अध्यक्षता में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील स्तर के अधिकारी शिकायत का समाधान करने के बजाय मोबाइल में ताश और फिल्मी गानों के वीडियो देखते नजर आए.

वहीं एडीएम ही फरियादियों की शिकायते सुन कर समाधान कर रहे थे, लेकिन तहसील स्तर के अधिकारी अपने मनोरंजन में मस्त थे. अधिकारियों के ताश खेलने का वीडियो और फिल्मी गाने देखने का वीडियो जब प्रकाश में आया तो तहसील के अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

मोबाइल में व्यस्त नजर आए अधिकारी.

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मनोरंजन में व्यस्त अधिकारी
जिले के पूरनपुर तहसील से अधिकारियों का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मंगलवार को चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील स्तर के अधिकारी फरियादियों की शिकायत का समाधान करने के बजाय अपने मोबाइल में ताश खेलते और मोबाइल में फिल्मी गाने देखते हुए नजर आए.

क्या था पूरा मामला
जिले के पूरनपुर तहसील में एडीएम देवेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था, जिसमें भारी संख्या में फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे. अधिकारियों से समाधान की उम्मीद रखते हुए उनके समक्ष अपनी शिकायत रख रहे थे.

संपूर्ण समाधान दिवस चलने के दौरान फरियादी एडीएम देवेंद्र मिश्र के सामने अपनी फरियाद रख रहे थे और एडीएम अकेले ही शिकायतों का समाधान कर रहे थे, लेकिन तहसील स्तर के अधिकारी फरियादियों की शिकायतों का समाधान करने के बजाय अपने मोबाइल में ताश खेलते और फिल्मी गाने देखने में व्यस्त थे. मामले का वीडियों जब प्रकाश में आया तब पूरनपुर तहसील में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र: देश की बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस सरकार पर बोला हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details