उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NIA की टीम ने पीलीभीत में दी दबिश, खुल सकते हैं बरामद विस्फोटक सामाग्री से जुड़े राज

यूपी के पीलीभीत में एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस के साथ दबिश दे रही है. बताया जा रहा है कि टीम किसी बड़ी कार्रवाई के लिए यहां पहुंची है.

etv bharat
एनआईए की टीम दे रही है दबिश.

By

Published : Feb 6, 2020, 6:16 PM IST

पीलीभीत: रोडवेज बस से विस्फोटक सामग्री बरामद होने के बाद जनपद लगातार सुर्खियों में है. इसको लेकर गुरुवार को एनआईए की टीम पीलीभीत पहुंची. यहां पहुंचते ही एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता से कई जगह दबिश दी. बताया जा रहा है एनआईए की टीम बड़ी कार्रवाई के लिए पीलीभीत पहुंची है.

एनआईए की टीम दे रही है दबिश.

बस में बरामद हुआ था विस्फोटक
एनआईए की टीम थाना न्यूरिया के टांडा विजयश्री की बंगाली कॉलोनी में छापेमारी कर रही है. बीते दिनों पीलीभीत डिपो की रोजवेज बस में फर्रुखाबाद से लाए जा रहे विस्फोटक पदार्थों को मुखबिर की सूचना पर बरेली में पकड़ा गया था. बताया जा रहा है कि यह बस कानपुर-पीलीभीत के बीच चलती थी. इस घटना के बाद से पीलीभीत जनपद सुर्खियों में बना हुआ है. बताया जा रहा है एनआईए की टीम बड़ी कार्रवाई के लिए पीलीभीत पहुंची है.

एसपी अभिषेक दीक्षित ने दी जानकारी
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि एनआईए की टीम पीलीभीत पहुंची है. टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता मांगी थी. हमने उन्हें तत्काल सहायता दी है. फिलहाल अब यह जानकारी नहीं है कि किस कार्रवाई के लिए एनआईए की टीम पीलीभीत पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details