पीलीभीत: पूरनपुर मंडी समिति में अव्यवस्थाओं को दूर कराने पहुंचे नायब तहसीलदार और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसी बीच तैस में नायब तहसीलदार ने किसानों से औकात बताने की बात कह दी. इससे नाराज किसानों ने तहसीलदार का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया.
घटनाक्रम पीलीभीत जिले की पूरनपुर मंडी का है. जहां मंडी परिसर में अव्यवस्थाओं की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी. नायब तहसीलदार आनंद राय को मौके पर समाधान के लिए भेजा गया था. इस दौरान किसानों से बातचीत करते समय नायब तहसीलदार आनंद राय पर किसानों से बदसलूकी करने का आरोप लगा है. किसानों का आरोप है उनसे बातचीत करते हुए नायब तहसीलदार ने औकात दिखाने की बात कही. जिस पर किसान भड़क गए और नायब तहसीलदार की गाड़ी को घेर लिया.
औकात दिखाने की बात पर किसानों ने नायब तहसीलदार को घेरा, हुई हॉट टॉक
पूरनपुर मंडी समिति में किसानों से बातचीत करते समय नायब तहसीलदार आनंद राय पर किसानों से बदसलूकी करने का आरोप लगा है. किसानों का आरोप है उनसे बातचीत करते हुए नायब तहसीलदार ने औकात दिखाने की बात कही. जिस पर किसान भड़क गए और नायब तहसीलदार की गाड़ी को घेर लिया.
इसे भी देखें-भोजीपुरा विधानसभा की चुनावी चौपाल, तो इसलिए...मतदाताओं को बीजेपी नहीं सपा आ रही रास
विवादों में रहे हैं आनंदप्रकाश राय
नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय इससे पहले बीसलपुर में वकीलों से विवाद के बाद पूरनपुर तबादले पर आए हैं. इससे पहले भी पूरनपुर में तहसीलदार की पोस्ट पर रह चुके हैं, लेकिन उनके आचरण में जरा भी सुधार नहीं हो रहा है. इसको लेकर किसानों में तीखा आक्रोश देखा जा रहा है. आज फिर नायब तहसीलदार की मंडी परिसर में फजीहत हो गई.