उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औकात दिखाने की बात पर किसानों ने नायब तहसीलदार को घेरा, हुई हॉट टॉक

पूरनपुर मंडी समिति में किसानों से बातचीत करते समय नायब तहसीलदार आनंद राय पर किसानों से बदसलूकी करने का आरोप लगा है. किसानों का आरोप है उनसे बातचीत करते हुए नायब तहसीलदार ने औकात दिखाने की बात कही. जिस पर किसान भड़क गए और नायब तहसीलदार की गाड़ी को घेर लिया.

नायब तहसीलदार आनंद राय पर बदसलूकी का आरोप
नायब तहसीलदार आनंद राय पर बदसलूकी का आरोप

By

Published : Oct 18, 2021, 6:15 PM IST

पीलीभीत: पूरनपुर मंडी समिति में अव्यवस्थाओं को दूर कराने पहुंचे नायब तहसीलदार और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसी बीच तैस में नायब तहसीलदार ने किसानों से औकात बताने की बात कह दी. इससे नाराज किसानों ने तहसीलदार का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया.


घटनाक्रम पीलीभीत जिले की पूरनपुर मंडी का है. जहां मंडी परिसर में अव्यवस्थाओं की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी. नायब तहसीलदार आनंद राय को मौके पर समाधान के लिए भेजा गया था. इस दौरान किसानों से बातचीत करते समय नायब तहसीलदार आनंद राय पर किसानों से बदसलूकी करने का आरोप लगा है. किसानों का आरोप है उनसे बातचीत करते हुए नायब तहसीलदार ने औकात दिखाने की बात कही. जिस पर किसान भड़क गए और नायब तहसीलदार की गाड़ी को घेर लिया.

नायब तहसीलदार आनंद राय पर बदसलूकी का आरोप
सूचना मिलने के बाद एसडीएम रामस्वरूप मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझाने का प्रयास किया. किसान आरोप लगा रहे थे कि नायब तहसीलदार शराब के नशे में धुत हैं और इस तरीके से अमर्यादित बातें कर रहे हैं. हालांकि, नायब तहसीलदार ने किसानों से माफी भी मांगी और उन्होंने शराब पीने से इनकार किया. किसान नायब तहसीलदार का मेडिकल कराने की मांग कर रहे थे. एसडीएम, सीओ और कोतवाल ने जैसे-तैसे उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे, लेकिन किसान नहीं माने और गाड़ी को भी घेर लिया. काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही. इस दौरान अन्नदाता किसान यूनियन के नेता बलजिंदर सिंह आदि ने हाइवे जाम करने की भी धमकी दी. घटना के बाद जब मंडी परिसर में किसानों का हंगामा शांत नहीं हुआ तो एसडीएम रामस्वरूप ने पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला और किसानों को किसी तरह शांत कराने का प्रयास किया.

इसे भी देखें-भोजीपुरा विधानसभा की चुनावी चौपाल, तो इसलिए...मतदाताओं को बीजेपी नहीं सपा आ रही रास




विवादों में रहे हैं आनंदप्रकाश राय

नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय इससे पहले बीसलपुर में वकीलों से विवाद के बाद पूरनपुर तबादले पर आए हैं. इससे पहले भी पूरनपुर में तहसीलदार की पोस्ट पर रह चुके हैं, लेकिन उनके आचरण में जरा भी सुधार नहीं हो रहा है. इसको लेकर किसानों में तीखा आक्रोश देखा जा रहा है. आज फिर नायब तहसीलदार की मंडी परिसर में फजीहत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details