पीलीभीत:समाजवादी पार्टी द्वारा जिले में निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी करने के बाद लगातार बगावती सुर उठ रहे हैं. एक तरफ जहां नेता सोशल मीडिया पर टिकट बंटवारे के पीछे आपसी साठगांठ की बात कह रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ नेता पार्टी भी छोड़ने लगे हैं. पूरनपुर से टिकट का आवेदन करने वाले मुन्ने मियां अनजाना ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर अब कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया है. पूरनपुर के एक बारात घर में हुए कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी छोड़कर मुन्ने मियां तमाम समर्थकों के साथ कांग्रेस में चले गए हैं.
सपा से टिकट कटने के बाद कांग्रेसी हुए मुन्ने मियां अंजाना समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह द्वारा बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. प्रत्याशियों के नाम की सूची सामने आने के बाद तमाम प्रत्याशियों ने अपने-अपने तरीके से मामले पर प्रतिक्रिया दी. सपा नेताओं ने टिकट बंटवारे के पीछे भ्रष्टाचार बताया, तो कुछ सपा नेता दूसरी पार्टी में जाने की तैयारी करने लगे. mसपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए मुन्ने मियां अंजाना सिटी मैरिज हॉल में कांग्रेसी हुए मुन्ने मियां: पूरनपुर के सिटी मैरिज हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर मुन्ने मियां अनजाना ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में उन्होंने तमाम समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर ली. इस दौरान मीडिया से बातचीत में मुन्ने मियां ने कहा कि समाजवादी पार्टी में उपेक्षा का शिकार बन रहे थे. ऐसे में उन्होंने राहुल गांधी के मिशन में अपनी आस्था जताई है. अब मुन्ने मियां राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. कांग्रेसी हुए मुन्ने मियां अंजाना मुन्ने मियां के टिकट पर मोहर लगा सकती है कांग्रेस: कांग्रेस पार्टी मुन्ने मियां को पूरनपुर नगर पालिका परिषद से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है. मुन्ने मियां ने हाल के दिनों में चुनावी गणित के चलते शादी भी रचाई है. ऐसे में अगर मुन्ने मियां कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे, तो कहीं ना कहीं सपा और भाजपा का चुनावी गणित बिगाड़ने का काम करेंगे.