पीलीभीत: जिले में ओवर स्टॉक की शिकायत पर राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने राइस मिल पर छापा मारा (Minister of State raided Rice Mill in Pilibhit). मंत्री के अचानक छापे की सूचना पर हड़कंप मच गया. कई प्रशासनिक अफसर राइस मिल पहुंच गए.
पीलीभीत में ओवर स्टॉक की शिकायत पर राज्यमंत्री ने राइस मिल पर मारा छापा
पीलीभीत में ओवर स्टॉक की शिकायत पर राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने राइस मिल पर छापा मारा. मंत्री के अचानक छापे की सूचना पर हड़कंप मच गया.
राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार गृह जनपद पीलीभीत में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने पीलीभीत के अमरिया में स्थित निसरा गांव में स्थित इंडियन राइस मिल पर छापा मारा. उन्हें यहां ओवर स्टॉक की सूचना मिली थी. छापे की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, एसडीएम अमरिया समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
राज्यमंत्री को लगातार मिल की ओर से की जा रही धान खरीद में लापरवाही की शिकायतें मिल रहीं थीं. शिकायतों को संज्ञान में लेकर राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार खुद ही छापा मारने पहुंच गए. इस दौरान खाद्य विभाग के अफसरों ने मिल का स्टाक चेक किया. प्रशासनिक अफसरों ने कहा कि कोई लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी. (Pilibhit news)
ये भी पढ़ेंः IT industry में बूम, IIT Kanpur के 33 छात्रों को एक करोड़ के ऑफर, सबसे बड़ा पैकेज 16 लाख महीने का