पीलीभीत : उत्तराखंड से घर वापस लौट रहे एक युवक को बाघ ने पीलीभीत के इटवारा गांव के पास मौत के घाट उतार दिया. शव की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाघ ने उसे खाया भी है. युवक के अंग कई जगह बिखरे मिले. सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने का प्रयास किया. ग्रामीणों के हंगामे के चलते पुलिस शव कब्जे में ले पाने से नाकाम रही. खबर लिखे जाने तक मौके पर कई थानों की पुलिस को भेजा गया है (man eating tiger killed a young man).
डीएफओ संजीव कुमार के मुताबिक न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टाडा विजैसी इटवारा गांव का रहने वाला 35 वर्षीय गोकुल मलिक उत्तराखंड में मजदूरी करता था. रविवार देर रात उत्तराखंड से घर वापस आ रहा था. रात में ही गांव के पास ही जंगल से निकले बाघ ने युवक पर हमला बोल दिया और उसे खींचकर गन्ने के खेत में ले गया. जब रविवार देर रात तक जब गोकुल घर नहीं पहुंचा तो सोमवार सुबह उसके पिता कृष्ण चंद्र मलिक समेत परिजनों ने तलाश शुरू की. इस दौरान गन्ने के खेत में युवक का अधखाया शव बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सामाजिक वानिकी प्रभाग की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम बाघ की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है. पीलीभीत सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार ने बताया है मौके पर स्टाफ को भेजा गया है.